सड़क नहीं तो वोट नहीं,डुमूक गांव के ग्रामीणों ने लिया सभी चुनावों के पूर्ण बहिष्कार का सामूहिक निर्णय
डुमूकःचमोली जनपद जोशीमठ ब्लॉक के डुमूक गांव की जन प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही अनदेखी के चलते आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने बुद्धवार को एक बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिया कि जब तक डुमूक गांव में सड़क निर्माण नहीं होता तब तक सभी चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। जिसमें आगामी उप चुनाव भी सामिल है। ग्राम पंचायत डुमूक के ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अनेक गणमान्य नेताओं से मुलाकात हुई लेकिन सड़क निमार्ण को लेकर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
गौरतलब है कि डुमूक गांव के ग्रामीण सड़क निमार्ण को लेकर बीते कई समय से संर्धषरत है। इस बावत वह सभी जिम्मेदार अधिकारियों व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को लिखित दस्तावेज सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। इसी आक्रोश के चलते डुमूक गांव के ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय लिया है।