कांग्रेस सेवादल द्वारा घर घर झंडे का शुभारंभ
सेवादल द्वारा घर घर झंडे का शुभारंभ
देहरादून:सेवादल द्वारा कांग्रेस को घर घर तक पहुंचाने के अभियान का शुभारंभ प्रदेश सचिव वा महानगर सेवादल प्रभारी पीयूष गौड़ ने ओंगल भट्टा क्लीमेंटाउन बस्ती में घर घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को समझाया व बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी , बेहाल स्वास्थ्य विभाग, भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया साथ साथ सभी लोगों से अपने घर के ऊपर कांग्रेस की शान झंडा लगाने की अपील की । क्षेत्रीय लोगों ने भी कांग्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत किया और सहर्ष कांग्रेस का झंडा अपने अपने घर पर लगाने में रुचि जाहिर की । ऐसा लग रहा था मानो सारा मौहल्ला ही कांग्रेस के झंडे युक्त हो गया हो ।सभी के घर के ऊपर कांग्रेस का झंडा लहरा रहा था ।
पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल व सोम प्रकाश वाल्मीकि प्रदेश सचिव ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना व आश्वासन दिया कि 2022 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आने पर प्राथमिकता से आप लोगों , गरीबों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा और भय मुक्त, एक स्थिर और मजबूर सरकार की स्थापना होगी । जिसमें सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा ।
घर पर झंडा अभियान में पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल, सोम प्रकाश वाल्मीकि प्रदेश सचिव, रविंद्र जैन, विरेंद्र कन्नौजिया, अकरम, सुदामा, अब्दुल मन्नान, रामजी, रामशरण, संजीव, तेजा,नीतू, शांति, ममता,अंजू, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।