March 14, 2025

इतिहास विभागीय परिषद द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे गोष्ठी का किया आयोजन

History Departmental Council organized a seminar on National Women’s Day at Himwant Kavi Chandrakumar Bartwal Government Post Graduate College, Nagnath Pokhri.

 

 

चमोली, मुख्य संवाददाता। इतिहास विभागीय परिषद द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभागीय परिषद के अध्यक्ष अमन गुसाँई ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सरोजनी नायड् के महत्वपूर्ण योगदान और महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अथक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समस्त छात्र/छात्राओं से महिलाओं को सम्मान एवं आदर्श मानते हुए समाज में उनके लिए सहयोग देने की अपेक्षा की।

 

छात्र शिवम् कण्डारी एवं कुमारी दिया ने विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों इत्यादि पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डाॅ0 एस0 के0 जुयाल ने स्वर कोकिला सरोजनी नायडू कि जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके राजनैतिक एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में लैंगिक समानता, नारी शिक्षा और रोजगार एवं उनके दृढ़ विश्वास को आगे बढाने के लिए सबसे अपेक्षा की।


कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 नन्द किशोर चमोला, डाॅ0 शशि चौहान, डाॅ0 कीर्ति गिल, डाॅ0 अंजलि रावत, डाॅ0 रेनू सनवाल, डाॅ0 राजेश भट्ट, डाॅ0 केवलानन्द पाण्डे, डाॅ0 अनुपम रावत, डाॅ0 अंशु सिंह, विजय कुमार, नवनीत सती सहित महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक एवं अन्य कर्मचारीगण व छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!