बलूनी हॉस्पिटल और Ex-CAPF पर्सनेल एसोसिएशन के बीच ऐतिहासिक समझौता,





-अब CAPF कार्डधारकों के Non-dependent परिजन भी पाएंगे CGHS दरों पर उपचार
देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित बलूनी हॉस्पिटल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बलूनी हॉस्पिटल और Ex-CAPF पर्सनेल एसोसिएशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर हुए।
इस समझौते के बाद अब CAPF कार्डधारकों के Non-dependent परिजनों को भी बलूनी हॉस्पिटल में CGHS दरों पर मेडिकल एवं सर्जिकल उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

समझौते पर बलूनी हॉस्पिटल की ओर से CEO श्री द्रवेश नौटियाल और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. यू. एस. बलूनी ने हस्ताक्षर किए। वहीं एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री एस. एस. कोठियाल (IG Retd, BSF), डॉ. एन. एस. धरमसक्तु (DIG Retd, ITBPF), श्री जे. एस. तरीयाल (Commandant Retd, ITBPF), श्री पी. सी. डंगवाल (IG Retd, SSB), श्री एस. सी. एस. रावत (Commandant Retd, CRPF) और श्री कुंदन सिंह नेगी (Inspector Retd, CISF) मौजूद रहे।
इस एमओए के अंतर्गत अब पिता, माता, पुत्र एवं उसकी पत्नी, पुत्री एवं उसके पति, अविवाहित भाई एवं बहन को बलूनी हॉस्पिटल में CGHS दरों पर उपचार मिल सकेगा।
पूर्व CAPF अधिकारियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में उठाया गया यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और गुणवत्ता को और मजबूत करेगा।

