भारी बारिस ने चमोली जनपद के खंण्डारा, काना (कोनपोथनी) व विराही में मचाई तबाही,दहसत में ग्रामीण



चमोलीःभारी बारिस ने चमोली जनपद के कई गांवों तबाही मचाई है। दसोली व्लाक के खंण्डरा गांव में बीती रात हुई भारी बारिस के कारण गांव में मकानों व गोसालाओं को भारी छति पंहुची है। वही खंण्डरा के ग्रामीण दिनेश झिंक्वाण ने बताया कि बीती रात हुई बारिस के कारण गांव की सड़क के साथ साथ कई वाहनों को भारी छति पंहुची है जबकि कई वाहन लापता है। साथ ही गांव में भूस्खलन व बारिस के कारण मकानों,खेतों,गोसालाओं को भारी छति पंहुची है। जिससे ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने साशन व प्रसाशन से शीध्र मदद की गुहार लगाई है।
वही चमोली जनपद जोशीमठ व्लाक के ग्राम पंचायत काना कोनपोथनी में बादल फटने से भारी तबाही मची जिसमें ग्रामीणों के गोसालायें,मकान व स्कूल,पंचायत भवन दब गये है। इस तबाही में ग्रामीणों के कई जानवरों की मौत भी हुई है।
हिमवंत प्रदेश न्यूज के चमोली वरिष्ठ संवाददाता पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि बीती रात पीपल कोटी अंगथला के ग्रामीण जोत सिंह नाले को देखने बाहर आये और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिससे पीड़ित परिवार परेसान है।



