July 21, 2025

हजारों भक्तों की मौजूदगी में भगवती इन्द्रामती की देव डोली गर्भ गृह से निकली बाहर

 

उत्तराखंड अपनी विशेष लोक संस्कृति व विरासतो व अनोखी परम्पराओ के लिए देश व दुनियां में विख्यात है।यहां आज भी देवी देवता साक्षात अपने भक्तों को समय समय पर आशीर्वाद देने के लिए प्रकट होते है।
इसी क्रम में जनपद चमोली के विकास खंड दशोली ग्राम पंचायत घुड़साल में भगवती मां इन्द्रामती की देव डोली गर्भ गृह से क्षेत्र भ्रमण के लिए वेद मंत्रोचार व विधिविधान के साथ बाहर निकाला गया।

मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों की मौजूदगी में मां इन्द्रामती के पस्वा देवेन्द्र सिंह पंवार पर अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।माॅ इन्द्रामती की रथ डोली वाहर निक तेज ही चारों ओर मां इन्द्रामती के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

वहीं मन्दिर समिति के अध्यक्ष चरणसिंह ने कहा भगवंती मां इन्द्रामती की डोली गर्भ गृह निकलकर क्षेत्र भ्रमण जा रही है मां इन्द्रामती घर-घर जाकर सभी के दुखों का हरण करेगी और सभी के मनोकामना पूर्ण करेंगे
पंडित विजय प्रसाद मैठाणी ने कहा क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए मां इन्द्रामती गर्भ गृह से निकाल कर विभिन्न गांवों के भ्रमण करने के बाद केदारनाथ जाएगी। मां इन्द्रामती के गर्भ गृह से बाहर आते ही भक्तों का का उत्साह देखते ही बन रहा था
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चरणसिंह, पंडित विजय प्रसाद मैठाणी,मोहन प्रसाद, देवेन्द्र सिंह पंवार हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!