December 27, 2024

चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव मेला पांडाल पोखरी में CDS बिपिन रावत को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

पोखरी: चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादीग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित के साथ साथ मां भारती के वीर सपूत, गौरव दिवंगत CDS जरनल विपिन रावत को मेला पांडाल में मेला समिति, नगर पंचायत, पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार संघ आदि सभी के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि CDS बिपिन रावत हमारे प्रेरणास्रोत हैं, आपके पदचिन्हों पर चल कर देश के मान -सम्मान के लिए जितना हम से हो सकेगा हम जी जान से मां भारती के लिए समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!