राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में एनसीसी कैडेरों का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू
राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में एनसीसी गोपेश्वर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है प्रशिक्षण शिविर में 550 कैडेट जिसमें 320 बालक कैडेट व 230 बालिका कैडेट के द्वारा प्रतिभा किया गया।
कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश रावत ने कैडेटों को प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा अनुशासित रहती हुई कैंप की गतिविधियों को पूरा करें यह कैंप का अनुभव कठिन परिस्थितियों में काम आएगा।
इस अवसर पर कैप्टन मदन सिंह नेगी भरत सिंह भंडारी फास्ट ऑफिसर अनूप सिंह रावत ,देवेन्द्र सिंह ,सुनील चंद्र प्रदुम सिंह, आई बोम्चा, बलवीर सिंह ,दिगंबर सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह ,दिनेश सिंह ,दीपेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।