हरिशंकर पोखरी मोटर मार्ग का टेंण्डर हुआ जारी,विधायक महेन्द्र भट्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार


पोखरीःराज्य योजना के अर्न्तगत जनपद चमोली के बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतिक्षित पोखरी हरिशंकर मोटर मार्ग के 4.85 से 9.15 तक सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य के लिए लोक निमार्ण विभाग गोपेश्वर ने टेंडर जारी कर दिये है। जिसकी प्रक्रिया पूर्ण होने पर जल्द पोखरी हरिशंकर मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा। जिससे अब क्षेत्र की जनता को आवाजाही में सुविधा हो सकेगी। विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट ने इस मोटर मार्ग सहित हंेमकुण्ड पैदल मार्ग तथा जोशीमठ में पार्किंग निर्माण का टेंण्डर की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
आपको बता दे कि, बीते मई माह में हिमवंत प्रदेश न्यूज द्वारा हरिशंकर पोखरी मोटर मार्ग की बेहद खराब स्थिति पर ग्राउंड जीरो से समस्या को उठाया गया था। उसके बाद हिमवंत प्रदेश न्यूज पर विधायक महेन्द्र भट्ट ने इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए सीध्र जीओ जारी करने की बात कही थी और अब इस मोटर मार्ग का शीध्र सुधारीकरण किया जा रहा है।



पोखरी ब्लाक,तहसील,पीडब्लुडी,स्कूल-कॉ
