विकासखंड पोखरी में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, नागनाथ रेंज ने इंटर कॉलेज नैल-सांकरी में किया वृक्षारोपण
विकासखंड पोखरी में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया नागनाथ रेंज के वन कर्मी और छात्र छात्राओं व विधायक राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में 100 पौध रोपण किए गए
कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा हरेला पर्व वर्षों से मनाया जाता रहा है। जो कि मानव एवं प्रकृति को आपस में जोड़ता है ।हरेला पर्व पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और धरती को हरा भरा बनाये
वहीं विधायक राजेंद्र भंडारी ने आमजन से हरेला पर्व पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील और कहा वृक्षारोपण के साथ इन पौधों की देखभाल जरूरी है
ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी डी एस राणा ने ग्राम पंचायत ताली कन्सारी में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया और कहा हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करें और जीवन को खुशहाल बनाएं।
राजकीय इंटर कालेज गोदली में पर्यावरण संरक्षक शिक्षक धनसिंह घरिया ने छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों की 400से अधिक पौधों का रोपण किया गया उन्होंने कहा पौधरोपण करना ही हरेला पर्व नहीं है, बल्कि उन पौधों को हरे भरे वृक्ष के तौर पर तैयार करना हरेला पर्व का असली महत्व है।शरणाचाँई में ग्राम प्रधान अशुदेवी ने ग्रामीणों के साथ पीपल के पौधों का रोपण किया
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, खंड विकास अधिकारी डी एस राणा, नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड, उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष डिमरी,एडीओ प्रदीप नेगी,वन दरोगा आनंद सिंह रावत ,सहायक पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह ताली के ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह नेगी सहित समस्त वन कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।