‘उजाडू बल्द’ फिर कांग्रेस में शामिल



देहरादूनःपूर्व कैविनेट मंत्री हरक सिंह रावत राजनीति के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव,विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की उपस्थिति में पांचवे दिन कांग्रेस पार्टी मंे सामिल हो गये। हरक सिंह रावत के साथ उनकी पुत्र बधु अनुकृति गुसाई रावत भी कांगेस में सामिल हो गई है।
हरक सिंह रावत के कांग्रेस में सामिल होने से कई पार्टी कार्यकताओं में काफी रोष व्याप्त हो गया है। सूत्रों की माने हरक सिंह रावत के स्थान पर उनकी पुत्र बधु को टिकट दिया जाना तय है।हरक सिंह रावत के बार बार दल बदलने से उनकी आम जनता में उनकी छवि को काफी नुकासान पंहुचा है। लेकिन गौर करने वाली बात यह होगी कि “उजाडू बल्द के नाम से प्रसिद्व जाने वाले हरक सिंह रावत कांग्रेस खेमें को फायदा पंहुचाते पाते है या नही?

भानु प्रकाश नेगी

