October 24, 2025

4 मई को तिलवाडा सुमाड़ी एनम सेंटर (पंचायत भवन) में आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर

 

जनपद रूद्रप्रयाग के सुमाड़ी एनम सेंटर पंचायत भवन में हंस फांउडेसन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व माताश्री मंगला के सहयोग से हंस फाउंडेशन जनरल अस्तपाल द्वारा 4मई को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह नेत्र शिविर शुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें जरूरतमंदों को दवाईयां व नजर के चश्में दिये जायेगें जिन मरीजों की ऑंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जायेगी उनका अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा हंस अस्पताल में निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। जिसमें हंस फाउंडेसन द्वारा आने व जाने की सुविधायें निःशुल्क दी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए 7455042024 दीपक गुसाई हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी गढ़वाल से सम्पर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि हंस फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड के दूरस्त गांवों में गरीब व जरूरत मंदों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा के साथ साथ सामान्य रोगों के इलाज की भी सुविधायें दी जा रही है। जिससे समाज के सबसे गरीब वर्ग को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। हंस फाउंडेशन के द्वारा देश के अनेक राज्यों में भी शिक्षा स्वास्थ्य, समेत अनेक क्षेत्रों में अतियंत सराहनीय कार्य किये जा रहे है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!