विनायकधार पोखरी में 13 मई को आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर




पोखरी विनायकधार में हंस फांउडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 13 मई को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन शुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र रोगों से परेसान लोगों के लिए शिविर में निःशुल्क दवाईयों के अलावा नजर के चश्में भी वितरित किये जायेंगे। साथ ही जिन मरीजों की आंखों में मोतियाविंद की शिकायत पाई जायेगी उनका द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली में निःशुल्क ऑपरेसन किया जायेगा। मरीजों के आने जाने के लिए अस्पताल द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। उन्होनें क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसका लाभ प्राप्त करें।

