हंस फाउंडेसन द्वारा 22 व 23 सितंबर को पोखरी में व 24 और 25 को जोशीमठ सलुड़ डूंगरा, बड़ागांव में आयोजित किया जायेगा निःशुल्क नेत्र शिविर


-23 सितंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौण्डी में आयोजित होगा निःशुल्क नेत्र शिविर
चमोली/पोखरीःआगामी 24 व 25 सितंबर 2023 को पूज्यनीय भोले जी महाराज एवं करुणामयी माता मंगला जी संस्थापक हंस फाउंडेशन द्वारा जोशीमठ ब्लॉक के सलुड डूंगरा व बड़ागॉव में, 22 सितंबर को पोखरी व 23 सितंबर को 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौण्डी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाऐगा। जिसमे आंख सम्बन्धी बीमारियों की निःशुल्क जांच,दवाइयां एवं चश्मे जरूरत मंद लोगो को शिविर में उपलब्ध करवाया जाएगा तथा आंख की ऑपरेशन की स्थिति में शिविर मे पंजीकृत नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली मे किया जाएगा इस दौरान घर से आने जाने,रहने व खाने का सम्पूर्ण खर्चा हंस फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।


कार्यक्रम निम्नवत है।
1. दिनांक 22 सितंबर 2023 शुक्रवार को पोखरी विनायकधार पीडब्लुडी अतिथि गृह।समय सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक।
2. दिनांक 23 सितंबर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौण्डी समय सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक।
3-दिनांक 24 सितंबर 2023 (रविवार)- सलुड डूंगरा समय सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक।
4-दिनांक 25 सितंबर 2023 (सोमवार)- बड़ागॉव समय सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक।
शिविर संयोजक-
-भानु प्रकाश नेगी प्रधान संपादक, हिमवंत प्रदेश न्यूज चमोली (उत्तराखण्ड) मोबाइल नं.9634381535
-पुष्कर सिंह राणा प्रधान कागा गरपक जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली। 8535084510,8077103415
-अरूण रावत,सामाजिक कार्यकर्ता चौण्डी पोखरी 9557862500
-ग्राम प्रधान चौण्डी,ग्राम प्रधान,सिमलासू,ग्रामप्रधान मज्याड़ी,ग्रामपंचायत रौता,ग्राम पंचायत सेरा मालकोटी
-दीपक गुसाईं हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी।
-विमला भण्डारी,ग्राम प्रधान बड़ागॉव जोशीमठ।