कलसीर नैल नौली मोटर पर कटिंग के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों का अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के कलसीर,नैल नौली सड़क कटिंग के दौरान गुडम से गोदली जाने वाला रास्ता जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी से की जिस पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने अधिशासी अभियंता को निरक्षण करने का निदेर्श दिया।
बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने गोदली से गुडम तक क्षतिग्रस्त रास्ते का निरीक्षण किया उन्होंने अंवर अभियंता विपिन पाल को 10दिन में क्षतिग्रस्त रास्ते को ठीक करने का निदेर्श दिया जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े
इस दौरान उन्होंने कहा गोदली इंटर कालेज में जो भू धंसाव हो रहा है इस सम्बन्ध में शासन को विद्यालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक उसकी वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुडम सजनसिंह अंवर अभियंता विपिन पाल मौजूद थे।