April 30, 2025

हरिशंकर पोखरी मोटर मार्ग जल्द न खुला करेंगे भूख हड़तालःबीरेन्द्र राणा

चमोली/पोखरीःग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी है कि, यदि शीघ्र सड़क नही खोली गयी तो वे आमरण-अनशन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन पड़ने के बाद एसडीएम लोनिवि के सहायक अभियंता पर भड़क गये और मौके चलने को कहा। मौके पर गये एसडीएम संतोष कुमार पांण्डे ने सड़क की स्थिति का जायजा लेने के बाद सहायक अभियंता के.के. सिंह से सड़क खोलने की कार्रवाई के संबंध मे पूछा तो सहायक अभियंता ने कहा है कि ढेड साल से अधिक समय से पोखरी-हरिशंकर के बनखुरी- हरिशंकर साढे चार किलोमीटर सड़क तक सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य चल रहा है। बरसात मे काम बंद रहा । इस बीच मे किमी 06 मंे सौ मीटर ऊपर से चट्टान टूटने से पुस्ता सहित करीबन पच्चास मीटर लंबाई में सड़क का नामोनिशान मिट गया है।
वही ग्राम प्रधान रौता बीरेन्द्र राणा ने कहा कि, पोखरी हरिशंकर सडक के छतिग्रस्त होने से दर्जनभर गाँवो की जनता को 40 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ साथ अधिक भाडा देकर पोखरी से देवरखाल-उडामांडा- चोपडा-तमुण्डी होकर आना-जाना पड रहा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जल्द हरिशंकर पोखरी मोटरर्माग नहीं खुला तो जनप्रतिनिधि होने के नाते जन हित मंे सड़क खुलवाने के लिए भूख-हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!