हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए दी स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात
हिमाचल प्रदेश:समाजसेवा के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन भारत समेंत विदेशों में भी नित निये मिसालें पेश कर रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन का काई सानी नहीं है।वही हंस फांउडेशन के प्रेरणा स्रोत संत भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी ने हिमाचल प्रदेश को 10 डाइलिसिस संेटर (04 मण्डी,कांगडा 1,सोलन 2,किन्नौर 1,शिमला 2) 10 हंस रीनल केयर,व 40 मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रदान किये है।जिनका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किया गया है,इसके साथ ही सूबे के पांच जिलों में कांगडा,मण्डी,कुल्लू,शिमला एवं सोलन के 960 दूरस्त गांवों में निःशुल्क एमएमयू सुविधा शुरू की गई है।राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में सहयोग के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हंस फाउंडेशन की प्रेरणा स्रोत माताश्री मंगला व संत भोले जी महाराज का आभार जताया है।