October 3, 2023

मॉ चण्डिका की बन्यात के कार्यक्रम तय,तैयारियों में जुटे माता के भक्त

-भानु प्रकाश नेगी,
रूद्रप्रयाग:
महड़ गांव स्थित बणतोली के खेत में आयोजित होने वाला मॉ चण्डिका के बन्यात के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय हो गये है।पुरोहित, ब्रह्रामणों व मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति के तमाम पदाधिकारियों की बैठक में बन्यात के लिए तिथियों को तय की गई है।

मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व महामंत्री देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि समुद्र मंथन 14 अप्रैल,कुण्ड खातिक20 मई पंचमी तिथि,कुण्ड एवंम वैदिका निमार्ण 23 मई अष्टमी तिथि,अग्नि स्थापना महायज्ञ प्रारंम्भ 1 जून द्वितीय तिथि,पूर्णाहूति 9 जून 2022 दशमी तिथि को तय किया गया है।

उन्होंने कहा है कि इस महायज्ञ कार्यक्रम में समस्त 24 गांव दशज्यूला वासियों के विशेष सहयोग समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनियों व मॉ चण्डिका के भक्तों के सहयोग की आवश्यकता है।
आपको बता दे कि,  मां चण्डिका के दिवरा यात्रा भ्रमण के 6 माह पूर्ण हो चुके है।देहरादून,उत्तरकाशी समेत 180 से अधिक पड़ोवों का भ्रमण दिवरा यात्रा कर चुकी है और आजकल गृह जनपद रूद्रप्रयाग के तमाम गांवो के भ्रमण पर है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!