मॉ चण्डिका की बन्यात के कार्यक्रम तय,तैयारियों में जुटे माता के भक्त


-भानु प्रकाश नेगी,
रूद्रप्रयाग:
महड़ गांव स्थित बणतोली के खेत में आयोजित होने वाला मॉ चण्डिका के बन्यात के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय हो गये है।पुरोहित, ब्रह्रामणों व मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति के तमाम पदाधिकारियों की बैठक में बन्यात के लिए तिथियों को तय की गई है।
मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व महामंत्री देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि समुद्र मंथन 14 अप्रैल,कुण्ड खातिक20 मई पंचमी तिथि,कुण्ड एवंम वैदिका निमार्ण 23 मई अष्टमी तिथि,अग्नि स्थापना महायज्ञ प्रारंम्भ 1 जून द्वितीय तिथि,पूर्णाहूति 9 जून 2022 दशमी तिथि को तय किया गया है।
उन्होंने कहा है कि इस महायज्ञ कार्यक्रम में समस्त 24 गांव दशज्यूला वासियों के विशेष सहयोग समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनियों व मॉ चण्डिका के भक्तों के सहयोग की आवश्यकता है।
आपको बता दे कि, मां चण्डिका के दिवरा यात्रा भ्रमण के 6 माह पूर्ण हो चुके है।देहरादून,उत्तरकाशी समेत 180 से अधिक पड़ोवों का भ्रमण दिवरा यात्रा कर चुकी है और आजकल गृह जनपद रूद्रप्रयाग के तमाम गांवो के भ्रमण पर है।