चमोली में ग्राफिक ईरा अस्पताल की मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुँची उत्तरौ गांव, 80 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
चमोली: ग्राफिक ईरा अस्पताल द्वारा संचालित एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) की टीम चमोली जनपद के जिलासू न्याय पंचायत के उत्तरौ गांव पहुँची। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 80 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 20 लोगों के खून की जाँच के साथ-साथ बीपी एवं शुगर की निःशुल्क जाँच की गई।

इस दौरान ग्राफिक ईरा अस्पताल के कोऑर्डिनेटर प्रशांत बशिष्ठ ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 10 मरीजों को हायर सेंटर भेजा जाएगा, जहाँ उनके स्वास्थ्य की गंभीरता से जाँच की जाएगी। इन मरीजों के अस्पताल तक आने-जाने की पूरी व्यवस्था ग्राफिक ईरा अस्पताल द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में पहुँचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री ने ग्राफिक ईरा अस्पताल द्वारा चलाई जा रही इस विशेष मुहिम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों में जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए यह मुहिम वरदान साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राफिक ईरा अस्पताल की तरह दिल्ली-देहरादून के अन्य बड़े अस्पतालों को भी इस प्रकार की पहल करनी चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. जय चौधरी, फार्मासिस्ट अमित रावत, लैब टेक्नीशियन सचिन पाण्डे, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार, कमल सिंह बिष्ट, सौरभ राज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
