बामेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ



विकासखंड पोखरी के नैल सांकरी स्थित बामेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन की शुरवात हो गई है। प्रसिद्व कथा वाचक कृष्णा प्रिया जी महाराज ने शिव महापुराण से पहले भगवान बामेश्वर महादेव के लिंग पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना की। कथा के मुख्य संयोजक पूर्व कैविनेट मंत्री व विधायक राजेन्द्र भण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी ने क्षेत्र के सभी भक्तों को शिव कथा श्रवण व भण्डारे के प्रसाद को ग्रहण करने की अपील की है।
इससे पूर्व श्रवण मास के शुरवात के पावन अवसर पर भगवान बामेश्वर महादेव मंदिर में शुबह से ही शिव भक्त भारी संख्या में पधारे व जलाभिषेक कर भाले नाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया।शिवकथा के आरम्भ से पहले बामेश्वर मंदिर प्रांगण में भद्र स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।


इस दौरान क्षेत्र के तामाम भक्तों ने शिव महापुराण के शुभारंभ होने पर खुशी जताई व क्षेत्र की सुख समृद्वि व शांति की कामना की।
व्यास पीठ से कृष्णप्रिया जी महाराज ने भक्तों को शिव महापुराण कथा आरंभ करने से पहले कथा का महत्व और उसका लाभ बताया। उन्होनें कहा की भगवान शिव ने स्यंम की कथा सुनने के लिए ही इस पवित्र स्थान पर कथा का आयोजन कराया है।
इस दौरान भदूडा गांव के द्वारा भण्डारे की जिम्मेदारी संभाली गई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भोले का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भदूड़ा,गजेड़,संगूड,त्रिशूला,भरतपुर,ढ़ामक,आलीशाल,बगड़,सेम सांकरी,नैल,पाडुली,बासकंडी काण्डई एवं समस्त बामेश्वर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

