December 27, 2024

विजराकोट गांव में आराध्य भूमियाल देवता की बन्याथ महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

-12 जून से 20 जून तक होगा महायज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
-प्रत्येक दिन भक्तों द्वारा आयोजित हो रहा है भण्डारे का आयोजन।
-बन्याथ में धियाणियों को दिवारा यात्रा समिति ने दिया खास न्यौता।

रूद्रप्रयाग (विजराकोट)6 माह की दिवारा यात्रा पूर्ण करने के बाद आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ महायज्ञ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ विजराकोट गांव में हो गया है। बन्याथ महायज्ञ 12 जून से 20 जून तक किया जायेगा। आज शुबह विजराकोट गांव में मौजांॅच के बाद रावल देवता बन्नातोली के खेत में पंहुचे जहां सैकडों भक्तों ने आराध्य देव रावल देवता,लाटू देवता,मांॅ राजराजेश्वरी,नाग देवता,झालीदेवी का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में सभी देवी देवताओं का विधिविधान से पंच पूजा की गई। उसके बाद महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसमें वेदपाठी ब्राहमणों ने मंत्रोचारण कर समस्त देवी देवताओं का आवाहन किया। इस दौरान महिला मंगल दलों के द्वारा रंगारंग भजन गीत भी गाये गये। बन्याथ में पधारे सभी भक्तों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
रावल देवता दिवारा यात्रा (बन्याथ) समिति के अध्यक्ष वृजमोहन पंवार ने कहा कि रावल देवता की दिवारा यात्रा के दौरान लगभग 530 से अधिक गांवो को भ्रमण हुआ है। जहां रावल देवता ने अपनी धियाणियों को सुख समृद्धि का आर्शीवचन दिया है। 6 माह की दिवारा यात्रा के दौरान जहां भी दिवारा यात्रा गई वहां भक्त जनांे के द्वारा भव्य स्वागत व सत्कार हुआ। रावल देवता ने अनेक अनजान गांवों में द्यूके व देवताओं के स्थान को चिन्हित किया। इससे रावल देवता व वीर लाटू देवता की प्रचंण्ड शक्ति का लोगों ने लोहा माना है।
रावल देवता दिवारा यात्रा समिति के संयोजक सुनील पंवार ने दिवारा यात्रा के उपरांन्त आयोजित बन्याथ महायज्ञ कार्यक्रम पर खुशी जताते हुऐ इस महायज्ञ में सभी भक्तजनों से सहयोेग की अपील की। उन्होेंने कहा कि जिस तरह से अभी तक सभी भक्तों का सहयोग इस देव कार्य के लिए मिला है उसी तरह अब शेष बचे दिनों में भी मिलेगा इस बात का उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने सभी धियाणियों व रावल देवता के भक्त जनों को बन्याथ कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक गोपाल सिंह पंवार,नंदा पंवार,देवेन्द्र ंसिंह पंवार,नंन्दन सिंह पंवार,जयदल राणा,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार,संरक्षक सुनील पंवार,ब्रहमगुरू जगदंम्बा प्रसाद बंेजवाल,अरूण प्रसाद खनाई,कालिका प्रसाद खनाई,रमेश खनाई,शिव प्रसाद खनाई,प्रांकुर खनाई,हरि प्रसाद काण्डपाल,र्दीधायु प्रसाद काण्डपाल,रविन्द्र काण्डपाल,दुर्गा प्रसाद काण्डपाल,शिव प्रसाद मलवाल,भरत सिंह पंवार,छोटिया पंवार,राजेन्द्र पंवार,करण सिंह बुटोला,नारायण सिंह बुटोला,मोहन सिंह राणा,रजपाल सिंह,कुलदीप सिंह पंवार,संतोष जग्गी,राजेन्द्र कठैत,जगदीश पंवार,महाबीर सिंह पंवार,देव पंवार,सुरेन्द्र सिंह पंवार,सहेन्द्र पंवार,सरजीत पंवार,जयबीर बिष्ट,नरेश बिष्ट,मातबर ंिसंह पंवार,जयदल राणा,बलवंत सिंह पंवार,खुशहाल सिंह नेगी,सतीष बुटोला,मानवेन्द्र ंपंवार,विनोद पंवार,राजू पंवार,आकाश पंवार,भूपेन्द्र बुटोला,राजेन्द्र पंवार,विपिन राणा,विजय पंवार समेत समस्त बानी गांवों के सदस्य महिला मंगलदल,युवक मंगलदल मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!