April 23, 2025

बद्रीनाथ धाम में परम्परागत तरीके से आयोजित हुआ श्री कुबेर जी जैठ पुजे कार्यक्रम

Shri Kuber Ji Jaith Puja program organized in traditional manner in Badrinath Dham

परम्परा:श्री कुबेर जी श्री बदरीनाथ मंदिर से पहुंचे कुशल क्षेम जानने पंहुचे मां नंदा मंदिर बामणी गांव।

श्री बदरीनाथ मंदिर से श्री उर्वसी मंदिर में दोपहर बाद विराजमान हुए शायंकाल को आये बदरीनाथ धाम।

श्री बदरीनाथ धाम: श्री बदरीनाथ धाम में देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी की जैठ माह की पूजा अर्थात “जैठ पुजे” कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में श्री कुबेर जी बामणी गांव के अपने भक्तों की कुशल क्षेम जानने बदरीश पंचायत बदरीनाथ से बामणी गांव जाते है।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि परंपरा के तहत आज श्री बदरीनाथ मंदिर में दोपहर के भोग के बाद रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्री कुबेर जी को डोली में स्थापित कर बामणी गांव हेतु विदा किया।इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना संपन्न की।

बामणी गांव से कुबेर जी को आमंत्रित करने हेतु कुबेर देवरा समिति पदाधिकारी, महिला मंगल दल तथा भजन मंडलियां श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर पहुंचे थे इस अवसर पर भजन मंडली ने भगवान कुबैर के भजनों से सभी को भावविभौर कर दिया।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों सहित कुबैर देवरा समिति श्री कुबेर जी की देवडोली समारोह पूर्वक बामणी गांव पहुंची तथा मां नंदा मंदिर में दर्शन दिये तथा दिन भोग मां उर्वसी मंदिर में चढाया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री कुबेर जी के दर्शन कर आशीष प्राप्त किया।

इस अवसर पर भजन-कीर्तन तथा चांचड़ी, चौंफुल्ला जैसे लोक नृत्य आयौजित हुए।शाम चार बजे श्री कुबेर जी बामणी गांव से श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे तथा पुन: श्री बदरीश पंचायत में स्थापित हो गये।
तथा खाक चौक आश्रम में वृहत्त भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर खाक चौक के संस्थापक बालक योगेश्वर दास जी महाराज एवं भक्त म़डली भी श्री कुबेर जी के साथ बामणी गांव पहुंचे। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार,रेडक्रास सोसायटी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष राजेश मेहता, बलदेव मेहता,कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष अनूप भंडारी, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ग्राम पंचायत पांडुकेश्वर प्रधान बबीता पंवार, जगदीश पंवार,राजदेव मेहता,प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, दर्शन भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, निश्चय मेहता,रवींद्र मेहता अमित पंवार, हरेंद्र भंडारी, अखिल पंवार,सत्यम राणा, भगत मेहता, संजय भंडारी,उत्तम मेहता,विकास सनवाल, राजदीप सनवाल,नारायण भट्ट, आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!