चमोली पोखरी:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चंद्रशेखर महादेव मंदिर खोलाई में अखंड रामायण का आयोजन किया गया ।
अखंड रामायण मंदिर के पुजारी नारायण गिरी बाबा की सहमति से और ग्राम पंचायत सिनाऊं तल्ला मल्ला सहित तमाम गांवों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस भण्डारे के आयोजन में मुख्य सहयोगी ग्राम प्रधान सिनाऊं तल्ला मल्ला त्रिलोक सिंह, राज नारायण सिंह, धर्मपाल सिंह, संतोष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष सिंह, संदीप सिंह, प्रेम सिंह और त्रिलोक सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह रावत, रणधीर सिंह रावत, प्रेम सिंह, देवेंद्र सिंह रावत सहित सभी गांवों से आए मातृशक्ति का बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ।
महाशिव रात्रि के अवसर पर जागरण और दिनभर भजन कीर्तन में ग्राम पंचायत गांव सिनाऊं वल्ला पल्ला सहित तमाम शिव भक्तों का सहयोग रहा।