राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई पोखरी ने सौंपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को विभिन्न लम्बित मॉगों का ज्ञापन



राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पोखरी चमोली ने शिक्षको की विभिन्न लम्बित मॉगों का ज्ञापन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट््ट को सौपा। शिक्षक संध ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेजो में रिक्त प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक,पदों पर शतप्रतिशत पदोन्नति,एल.टी. से प्रवक्ता पदों पर शतप्रतिशत प्रदोन्नति,एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किये जाने, शिक्षकों को चयन वेतन पर एक वेतनवृद्धि सातवें वेतनमान के प्रस्तर-13 के अनुसार दिये जाने,एल.टी कला एवं व्यायाम पदों के पदों को प्रवक्ता पद सृजन कर प्रत्येक विद्यालय में किये जाने,राज्य की द्वितीय भाषा संस्कृत का एल.टी पद एवं संस्कृत प्रवक्ता का पद प्रत्येक विद्यालय में सृजन किये जाने की मांग प्रमुख रही।
वही इस ज्ञापन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन राजकीय शिक्षक संध के प्रतिनिधि मंडल को दिया।

