राजकीय इण्टर कालेज उडामांडा का जल्द बनेगा मुख्य भवन,जनप्रतिनिधियों ने दिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन




पोखरी चमोलीःराजकीय इंटर कालेज उडामांडा में मुख्य भवन नहीं होने से पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन में कक्षाये संचालित की जा रही है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होने के कारण मुख्य भवन की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ज्ञापन सौंपा।
राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत , अभिभावक संघ के अध्यक्ष भागवत सिंह रावत ,हरीश रावत , रमेश चौधरी , रामेश्वर त्रिपाठी ने कहा उडामाडा इंटर कालेज 1975 में जूनियर हाईस्कूल के रुप में अस्तित्व में आया तथा क्षेत्रीय जनता ने विद्यालय का भवन बनाया था। जिसमें छात्र छात्राओं के शिक्षण कार्य चलते रहे और धीरे धीरे छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी हुई और 1985 में विद्यालय का उच्चीकरण हाईस्कूल के रुप में हुआ। फिर छात्र छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई और 2005 में विद्यालय का इंटरमीडिएट कालेज के रुप में उच्चीकरण हुआ लेकिन 18 वर्ष बाद भी इन्टर कालेज का मुख्य भवन नहीं बना और उसी पुराने भवन में छात्र छात्राओं की कक्षाये चल रही है।जो अब जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।और कभी भी धराशाही होकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है ।
इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं।लेकिन शिक्षाअधिकारियों की हीलाहवाली के चलते भवन निमार्ण का कार्य नहीं हो पाया है। । उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट से छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुये राजकीय इंटर कालेज उडामांडा के लिये शासन स्तर से मुख्य भवन की स्वीकृति दिलवाने की गुहार लगाई है। जिससे यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं की पढ़ाई विधिवत रुप से हो सके । वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि इस वर्ष राजकीय इंटर कालेज उडामांडा के लिये मुख्य भवन की स्वीकृति शासन से दिलवा दी जायेगी ।