मानसून सत्र का दूसरे दिन सरकार ने सदन में पेश किया अनुपूरक बजट



























Government presented supplementary budget in the House on the second day of monsoon session
5 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश



मानसून सत्र के दूसरे दिन आज भोजन अवकाश के बाद
सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया l वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 202425 के लिए 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया l
जिसमे 3756.89करोड़ राजस्व तथा 1256.16 करोड़ का पूंजीगत पक्ष में केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत 1531.65करोड़ तथा वाह्य स्याटिक योजनाओं के लिए 273.17 करोड़ का बजट में प्रावधान रखा गया है l
बजट में आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ मद में 718.40 करोड़, समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड़, एसडीएमएफ के लिय 229 .6 करोड़,सूचना विभाग के लिय 225 करोड़, शहरी विकास के लिय 192 करोड़ तथा पेयजल ब शिबरेज ट्रीटमेंट के लिय 120 करोड़ का बजट रखा गया है l
जबकि गैर सरकारी महाविद्यालयो को सहायता अनुदान के लिय 100.03 करोड़ का प्रावधान किया गया है l इसके साथ ही अन्य विभागों व परियोजना के लिय सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है l
बजट में परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा के लिय 12 करोड़, व उड़ान योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
