March 29, 2024

आपदा प्रभावितों की सहायता को आगे आए भारत सरकार के उपक्रम, आपदा प्रबंधन मंत्री को सौंपा 22.5 करोड़ का चैक

आपदा प्रभावितों की सहायता को आगे आये भारत सरकार के उपक्रम

सीएसआर फंड के तहत आपदा प्रबंधन मंत्री को सौंपा 22.5 करोड़ का चैक

आर0ई0सी0 की पहल पर सात पॉवर पीएसयू ने की आर्थिक मदद

देहरादून ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लि0, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ 22.5 करोड़ का चैक सौंपा। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुअली प्रतिभाग किया, उन्होंने राज्य के आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर केन्द्रीय मंत्री सिंह सहित विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।

सूबे के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि विगत दिनों उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा से राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसमें जान-माल की हानि भी हुई। हालांकि समय रहते राज्य सरकार ने बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी दिखाते हुए अधिक नुकसान होने से बचा लिया। उन्होंने बताया कि राज्य में दैवीय आपदा के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड भारत सरकार ने अपने सात पीएसयू के सहयोग से सीएसआर फंड के तहत उत्तराखंड को 22.5 करोड़ की धनराशि आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए दी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!