खेल दिवस पर गोल्डन गर्ल मानसी नेगी, स्वाति बड़वाल व मनीष रावत सम्मानित।
चमोली-हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द की जयंती पर आयोजित खेल दिवस के उपलक्ष में अंन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गर्ल मानसी नेेगी व मनीष रावत को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपने कार्यालय गोपेश्वर चमोली में शॉल,खेल विभाग की टी शर्ट, व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही गौचर डाईट में नीती माणा की बेटी गोल्डन गर्ल स्वाति बड़वाल को भी सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मानसी नेगी व मनीष रावत से जिले में खेल की गतिविधियांे को बढावा देने व खिलाडियों के लिए सुविधाओं के सुझाव मांगे। जिलाधिकारी चमोली द्वारा गोपेश्वर स्टेडियम को बेहतर बनाने व खेलों में रूची रखने वाले खिलाडियों की सुविधा बढाने के लिए दोनांे अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडियों से लम्बी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में खेलों में रूचि रखने वाले सभी खिलाड़ि़यों का मनोबल बढाने के लिए विभिन्न मदों से धन जुटाया जायेगा। साथ ही प्रतिभावन खिलाडियों को जनपद स्तर पर हर सुविधा प्रसाशन देेने का प्रयास करेगा।
इस दौरान अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष रावत व देश व दुनियां में उत्तराखंड व चमोली जनपद का नाम रोशन करने वाली गोल्डन गर्ल मानसी नेगी काफी खुश नजर आयी उन्होनें कहा कि भविष्य में उनका लक्ष्य ऑलंपिक में स्वर्ण पदक पर रहेगा।
खेल दिवस पर जनपद के अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडियों का सम्मान किये जाने पर गोपेश्वर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा पासवन ने दोनों प्रतिभावन खिलाडियों को बधाई व शुभकानायें दी है।
कार्यक्रम के दौरान गोपेश्वर खेल विभाग के समन्वयक समेत मानसी के परिजन मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज गोपेश्वर चमोली