December 7, 2023

रोंग्पा भाषा संदर्शिका निर्माण एवं पाठ्य पुस्तकों की अनुवाद संबंधी पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन।-

 

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में विगत 25 अगस्त से चली आ रही रोंगपा भाषा में संदर्शीका निर्माण एवं पाठ्यपुस्तकों का अनुवाद संबंधी कार्यशाला का आज समापन हो गया कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के लिए 25 शिक्षकों ने प्रतिभा किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रावधान किया गया है कि कक्षा 5 तक की शिक्षा अनिवार्य रूप से मातृभाषा में दी जाए इसी परिपेक्ष में जिला शिक्षा एवं संस्थान गौचर चमोली द्वारा जोशीमठ विकासखंड और दशोली विकासखंड में रोंगपा भाषा बाहुल्य क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षको ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रोंगपा भाषा संदर्शिका का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग करते हुए इन क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक विद्यालयों में छात्र छात्राओं , अभिभावकों तथा स्थानीय समुदाय के साथ आसानी से संवाद स्थापित कर सकेंगे ।कार्यक्रम समन्वयक श्री भगत सिंह कंडवाल ने कहा की कार्यशाला में मारछा एवम तोलछा विषयवस्तु निर्माण,भाषा संदर्शिका के प्रारूप, अनुक्रमणिका ,आमुख, प्राक्थन, कवर पेज ,आदि का निर्माण कर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा कक्षा एक की हिंदी की पाठ्यपुस्तक रिमझिम का अनुवाद मारच्छा एवम तोलछा भाषा में किया गया ।अंतिम दिवस के प्रथम सत्र में संस्थान के प्रवक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने कहा की भाषा हमारी संस्कृति के संरक्षण में सहयोग करती है इसलिए हमें अपनी नई पीढ़ी के साथ भी मातृभाषा में संवाद स्थापित करना चाहिए मातृभाषा की संरक्षण का एकमात्र माध्यम भाषा का व्यावहारिक बोलचाल में उपयोग किया जाना जरूरी है। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में संस्थान के संकाय सदस्य श्री योगेंद्र बर्तवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षा 5 तक मातृभाषा में शिक्षण किए जाने की आवश्यकता बताई गई है ।उन्होंने कहा कि छात्र अपनी मातृभाषा में बहुत जल्दी सीखते हैं। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर गजपाल रामराज ने कहा कि संविधान में मातृभाषा एवं संस्कृति संरक्षण की स्वतंत्रता प्रदान की गई है ।कार्यकाल में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पुष्कर।सिंह राणा ने जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह रोंगपा भाषा संदर्शिका जनपद के शिक्षकों ,अधिकारियों कर्मचारियों के लिए स्थानीय लोगों से उनकी भाषा में वार्तालाप करने एवम उनकी आवश्यकताओं को समझने में मदद करेगी।कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला शिक्षा एवं संस्थान के प्राचार्य श्री एल एस बर्तवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा इस कार्यशाला में अपना सहयोग देने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।प्राचार्य ने कहा कि आपके द्वारा निर्मित संदर्शिका का प्रकाशन अति शीघ्र किया जाएगा तथा 9 नवंबर तक इसका विमोचन उचित मंच से किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यशाला में  वैशाख सिंह रावत,  पुष्कर सिंह राणा,  नंदन सिंह रावत,  हेमवंती परमार,  हेमलता बड़वाल,  धन सिंह बिष्ट,  धन सिंह घरिया, बच्चन सिंह डुंगरियाल , सुरेंद्र सिंह राणा ,केदार सिंह पंखोंली, संतोष फोनिया, रोशन सिंह बड़वाल, शेर सिंह परमार ,नंदी कठैत ,विमला रावत, चंद्रकला डुंगरियाल, आरती खाती ,धन सिंह घरिया हेमलता बड़वाल ,पुष्पा रावत, प्रमिला बिष्ट ,मंगली मोल्फा माहेश्वरी डांगला, दमयंती बड़वाल,धन सिंह बिष्ट, पूरण सिंह,भूपेंद्र सिंह राणा,  राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, योगेंद्र बर्तवाल , डॉ गजपाल राम राज , वीरेंद्र सिंह कठैत आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक  भगत सिंह कंडवाल द्वारा किया गया।

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती घाटी जोशीमठ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!