घास काटते वक्त चट्टान से गिरी युवती जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की तत्परता से एयर एंबुलेंस से पंहुची एम्स ऋषिकेश



























Girl fell from a rock while cutting grass and reached AIIMS Rishikesh by air ambulance with the promptness of District Panchayat member Vinod Rana.
मद्महेश्वर घाटी ग्राम सभा गोंडार से सूचना मिली कि घास काटते वक्त कु०प्रिती पंवार) बलवीर सिंह चट्टान से गिरकर चोटिल हो गयी, बालिका की हालात गंभीर थी, गांव के लोग डंण्डी में लेकर उसे रांसी तक 6 किमी ० पैदल लेकर आए,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने संज्ञान लेकर जिलाधिकारी सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की!



जिसका संज्ञान लेकर एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू कर बालिका को एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया गया है।रांसी हैलीपेड से रेस्क्यू किया गया, जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी,युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम के अलावा ग्राम प्रधान बीर सिंह पंवार, शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी का आभार जताया!
