जीनोम इण्डिया प्रोजेक्ट के तहत भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर के द्वारा गढ़वाली ब्राह्मण समाज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून:दून विश्वविद्यालय के नित्यानंद हिमालयन स्टडीज सेन्टर के मानवविज्ञान विभाग में भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलौर के वैज्ञानिकों द्वारा भारत सरकार के जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट के तहत गढ़वाली ब्राह्मण समाज के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प के दौरान रक्त परीक्षण के लिए नमूने एवं अन्य शारीरिक मितियों का भी मापन लिया गया। उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में गढ़वाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने भागीदारी कर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में अपना योगदान प्रदान किया। टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर डाक्टर गंगा नाथ झा ने देश के जेनेटिक मैप को तैयार करने और किसी तरह की आनुवांशिक बीमारियां यदि पायी जाती हैं तो उनके निदान के लिए एकत्रित आंकड़ों को महत्वपूर्ण बताया।
वहीं टीम मेें सी. बी. आर. बैंगलोर के वैज्ञानिक डाक्टर शफीक एम. ने बताया कि पहाड़ में उच्च रक्तचाप, महिलाओं में रक्ताल्पता एवम कुपोषण को नियंत्रित करने की कोशिश को महत्वपूर्ण बताया। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में जहां विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, सदस्यों तथा बाहर से आए हुए लोगों ने सिरकत की, वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डाक्टर सुरेखा डंगवाल, रजिस्ट्रार डाक्टर एम. एस. मंद्रवाल तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर डाक्टर एच सी पुरोहित ने अपनी शुभकामनाए देकर भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलौर के वैज्ञानिकों की टीम का स्वागत व धन्यवाद किया।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में मानवविज्ञान की विभागाध्यक्ष डाक्टर अंजली चौहान, डॉ.मानवेंन्द्र बर्त्वाल, तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी हिमांशु कुकसाल,सोनिया गैरोला, आशीष काला, माधव चमोली, अर्चना मंमगाई, सोभाराम नौटियाल, ज्ञानचंद पोखरियाल, विपिन नैथाणी इत्यादि लोगों ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।