March 13, 2025

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था ने गढ़ भवन में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया ध्वजारोहण

देहरादून:गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लैमेन्टाउन ने बेल रोड़ स्थित  गढ़ भवन प्रांगण में आजादी का महापर्व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम संस्था के महासचिव  जयपाल सिंह रावत के सानिध्य में आयोजित किया।

संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल और संस्था के संरक्षक कर्नल (से नि) हीरामणी बर्थवाल (वी एस एम) के कर कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़ी संख्या में आए सदस्यों की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।

संस्था के वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा राष्ट्रीयता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। ध्वजारोहण के बाद वक्ताओं ने इस शुभ अवसर पर अपने अपने विचार मजबूत राष्ट्रीयता बनाने पर रखा। मुख्य वक्ताओं में अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल, कर्नल हीरामणी बर्थवाल ने हर वर्ष इसी हौंसला, जोशो खरोश से यह महापर्व मनाने की मंगल कामना की।

इस अवसर उपाध्यक्ष आर पी चमोली, डाक्टर खण्डूरी,विश्व भास्कर मन्दोला , सुषमा सजवाण चौधरी, ऊषा कोटनाला,दीपक नेगी अरूण थपलियाल,राजू फर्स्वाण, अभिषेक परमार,राजुल नौटियाल, सुबेदार मेज़र दुर्गा प्रसाद बडोनी, कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, अर्जुन सिंह गुसाईं, डी एस भण्डारी सभी सदस्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!