राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में 7 दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का रंगारंग समापन, अमृत महोत्सव में शहीदों के परिजनो का सम्मान
आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम के तहत एतिहासिक राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में एक भव्य कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की।कार्यक्रम के दौरान सात शहीद सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 7 दिवसीय एनएसएस कैम्प का भी समापन्न किया गया।
कार्यक्रम समापन्न के अवसर पर कमला नेहरू पुरस्कार के लिए चयनित छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व संगठन के अध्यक्ष व वार्ड सदस्य देवर सुभद्रा देवी,प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैनी,कार्यक्रम प्रभारी श्री महेश,अनूप रावत पूर्व कार्यक्रम अधिकारी त्रिलोक सिंह नेगी,अध्यापक,कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।