फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के महाकुंभ कठुवा (जे &के) में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिक संगठनों के प्रति निधियों ने किया प्रतिभाग, आगे की रणनीति पर जताई सहमति


जम्मू-कश्मीर एक्स सर्विस मेन वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) कठुवा (जे&के) और फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के सौजन्य से देश के सभी पूर्व सैनिक संगठनों के प्रति निधियों ने भाग लिया जिसमें पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी और महासचिव कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बतौर प्रतिनिधि भाग लिया उसी प्रकार कोटद्वार से पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर हेड क्लर्क महेंद्र पाल सिंह रावत, महासचिव मदन सिंह नेगी और साथियों ने भाग लिया।
इस महाकुंभ में देश के लगभग 150 संगठन का समर्थन और उपस्थित थी।इसकी अध्यक्षता एफ वी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ ने की यहां इस विशाल वैठक का आयोजन कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने किया जो वहां पर एक प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं।इस बैठक में मुख्य अतिथि कैप्टन स्वर्गसिह (वीर चक्र) थे।साथ ही वीर नारियां भी उपस्थित थीं। मंच का संचालन कैप्टन मनोहर सिंह ने किया। सर्व प्रथम सम्मान स्वागत किया गया। तत् पश्चात फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन लोकेन्द्रसिंह ने फेडरेशन के उन सभी 150 , पूर्व सैनिक संगठनों का नाम पुकार कर स्वागत किया जिन्होंने इस बहुचर्चित ओ आर ओ पी की विसंगतियो के विरोध में फेडरेशन का समर्थन किया। इसी क्रम में फेडरेशन का आय-व्यय सभा के पटल पर रखा गया जो सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके बाद फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ ने बैठक की मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करवाई जिसमें काफी तार्किक सवाल जवाब किए गए। जिसमें कहीं वक्ताओं ने इस बहुचर्चित ओ आर ओ पी की मुहिम को और तेज करने की सलाह दी कहीं वार इसमें कठोर निर्णय भी लेने पढे।इस ओ आर ओ पी की मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने अब निर्णायक रणनीति बनाने के लिए सुझाव दिया।
इस वैठक में फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़,जन सेक्रेटरी ललिन तलवार , उपाध्यक्ष कपिल फौजी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन लोकेन्द्रसिंह, सुबेदार प्रगट सिंह उम्र 95 बर्ष, संस्था के संस्थापक, कैप्टन मनोहर सिंह , कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी , महासचिव कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट, कोटद्वार पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष सुबेदार महेंद्र पाल सिंह , महासचिव मदन सिंह नेगी सभी भारी संख्या में आए पूर्व सैनिक संगठनों के प्रति निधि यहां तक कि आसाम, केरला, जैसलमेर आदि दूर दूर छेत्रों से आए पूर्व सैनिक संगठनों के प्रति निधि उपस्थित थे।