अयोध्या नगरी से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आया निमंत्रण



From Ayodhya city to Shri Mahant Devendra Das Ji Maharaj Invitation to attend Pran Pratistha program received
देहरादून। भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को निमंत्रण पत्र आया है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से कुछ चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने का निमंत्रण है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय की ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादा गद््दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को भेजा गया है। ऐसे में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का अयोध्या प्रस्थान प्रस्तावित है। काबिलेगौर है कि उत्तराखण्ड सहित देश विदेश में श्री दरबार साहिब के प्रति संगतों में भारी आस्था है। देहरादून के नाम की उत्पत्ति का इतिहास श्री दरबार साहिब के साथ जुड़ा है।
