राजकीय बालिका इन्टर कालेज पोखरी में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी/ विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन




चमोली: राजकीय बालिका इन्टर कालेज पोखरी में शिक्षक -अभिभावक संघ /विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में महिला अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा -परिचर्चा की गयी। तथा सभी अभिभावकों द्वारा आपसी समन्वय के साथ शैक्षिक सत्र 2025- 26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निम्न प्रकार से पदाधिकारी चुने गये
अध्यक्ष- रमेशचन्द्र भट्ट
उपाध्यक्ष – विजया लक्ष्मी रावत( पदेन प्रधानाचार्य)
सचिव – पुष्पा चौधरी
सहसचिव – रेखा पटवाल राणा, प्रवक्ता अंग्रेजी।
इसके साथ ही विद्यालय के सेवित क्षेत्र के सभी गांवों से कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये।
कार्यकारिणी के गठन से पूर्व संगोष्ठी के संचालन करते हुए में गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय के बोर्ड परीक्षा/गृह परीक्षा के परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराया जिस पर सभी अभिभावकों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए प्रशंता व्यक्त की गयी।

इसके साथ ही गंभीर सिंह असवाल ने विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियों में छात्राओं द्वारा किए गये । प्रतिभागिता प्रदर्शन और विद्यालय की विभिन्न समस्याओं से भी अभिभावकों को अवगत कराया गया। जिस पर भी अभिभावकों ने विद्यालय का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अभिभावकों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं से विद्यालय को अवगत कराया गया जिस पर भी आपसी चर्चा -परिचर्चा की गयी तथा सबके सहयोग से समाधान करने का निर्णय लिया गया।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र भट्ट द्वारा सभी अभिभावकों व विद्यालय का धन्यवाद करते हुए सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय के शैक्षणिक व विकास गतिविधियों में सक्रियता के साथ सहयोग करें।
प्रधानाचार्य विजया लक्ष्मी रावत ने सभी अभिभावकों व पदाधिकारियों को बधाई व धन्यवाद देते हुए बच्चों से सम्बंधित समस्याओं से सभी अभिभावकों को अवगत कराया तथा अनुरोध किया कि बच्चों पर घर पर भी नजर रखें।
इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
संगोष्ठी का संचालन व सम्पादन गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी द्वारा किया गया।

