चमोली जिला पंचायत की प्रथम बैठक सम्पन्न, थराली और नंदानगर को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित





जिला पंचायत चमोली की प्रथम बैठक अध्यक्ष दौलत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने किया।
बैठक की शुरुआत स्वागत एवं परिचय से हुई, जिसके बाद अपर मुख्य अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से जिला पंचायत की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रस्तुत की।
सत्र के दौरान सर्वसम्मति से 6 समितियों का गठन किया गया जिनमें निर्माण समिति, जल प्रबंधन एवं विविधता समिति, नियोजन एवं विकास समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, शिक्षा समिति तथा प्रशासनिक समिति शामिल हैं।

अध्यक्ष के उपयोग हेतु पुराने वाहन को निष्प्रयोज्य घोषित कर नया वाहन क्रय करने और कार्यालय भवन व शिविर आवास की मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
सबसे अहम प्रस्ताव थराली और नंदानगर क्षेत्र को हाल ही में आई आपदा की वजह से राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का रहा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया।
बैठक में सदस्य प्रदीप बुटोला, विक्रम सिंह, रमा देवी, सरोजनी देवी, उर्मिला बिष्ट, वित्तीय परामर्शदाता शैलेन्द्र सिंह बुटोला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम.एस. बिष्ट, प्रशा. अधिकारी के.सी. जोशी सहित जिला पंचायत के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

