कपीरी पट्टी ग्वाड़ के जंगलों में भड़की आग,ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर पाया आग पर काबू


कर्णप्रयाग कपीरी के ग्वाड़ के जंगल में लगी आग से लाखों बांज के पेड़ जल कर राख हो गए।
ग्रामीणों ने आग को बुझाने हेतु देर रात तक प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर शुबह 6 बजे तक आग पर काबु पाया गया। परंतु दिन में फिर से आग पुनः भड़क गई। जिससे लाखो रूपये की वन संम्पदा का नुकसान हुआ है। समाजसेवी व अध्यापक डॉ जगदीश कण्डवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें जंगल में आग लगने का पता चला वह अपने सहयोगियों,स्कूली बच्चों व महिला मंगलदल के साथ आग बुझाने में जुट गये बहुत मुस्किल से आग पर काबू पाया गया। लेकिन दिन में गर्मी बढ्ऱने के साथ ही आग पुनः भड़क गयी।
आग बुझाने में महेंद्र कंडवाल, डॉ जगदीश कंडवाल, गजेन्द्र कंडवाल, राजेंद्र कंडवाल, सतेंद्र कंडवाल, आशीष, विनोद, पूर्व प्रधान संगीता कंडवाल के साथ महिला मंगल दल के लक्ष्मी देवी, गीता देवी, संगीता देवी, विनिता देवी, पूजा देवी, रोशनी देवी एवं अन्य महिलाओं के साथ अंशु, दक्ष, प्रिंसी आदि बच्चों ने भी सहयोग किया।