OROP2 की विसंगतियों को लेकर जंतर-मंतर में निकाली जाने वाली रैली के संबंध में पूर्व सैनिकों ने किया बैठक का आयोजन




फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वैठक स्थान राजपूत सभा भवन जयपुर राजस्थान में फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में इस बहुचर्चित ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियो के विरोध में 23 जुलाई को जंतर मंतर पर निकाली जानी वाली विशाल रैली को सम्पन्न करने बाबत और फेडरेशन के अन्य जरुरी मुद्दों के लिए बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन लोकेन्द्रसिंह जी ने किया तत् पश्चात फेडरेशन के महासचिव जे डब्ल्यू ओ ललित तलवार जी ने फेडरेशन द्वारा इस ओ आर ओ पी के मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर पकड़ बनाने के लिए जो भी प्रयास किए उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तत् पश्चात फेडरेशन के अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ जी ने विस्तार पूर्वक फेडरेशन आफ वेटरन्स एसोसिएशन के संविधान/नियमावली पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसी क्रम में देश के सभी जगहों से आए संगठनो के प्रति निधियों का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें उत्तराखंड देहरादून के हवलदार दिगम्बर सिंह बिष्ट(सेना मेडल) युद्ध जख्मी को सम्मानित किया गया जिनको 1995 में उग्रवादियों से लड़ कर 10 गोली लगी थी फिर भी वे अपने जोश जज्बे जुनून पर एक टांग से जयपुर इस कार्य क्रम में सम्मिलित हुए।उनको सम्मानित करने पर पूरे उपस्थित पूर्व सैनिक खुशी से झूम उठे। तत् पश्चात कैप्टन आलम सिंह भण्डारी कैप्टन भगतसिंह राना , कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट , सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , सुबेदार सुरेश पुण्डीर, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने इस बैठक में अपने बातें रखीं। साथ ही फेडरेशन के अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ ने 23 जुलाई को दिल्ली जंतर मंतर पर सभी प्रदेशों से आने वाले पूर्व सैनिकों के विशाल रैली के बारे में बताया कि यह रैली अवश्य निकलेगी और सभी संगठनों के अच्छे नेतृत्व की आशा व्यक्त की। साथ ही अनेक हिदायतें भी दी।

