पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के पूर्व सैनिकों ने फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के द्वारा निर्देशित कार्य क्रम में भाग लेने का लिया निर्णय



क्लेमेनटाउन देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून (पूर्व नाम गौरव सैनानी संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून) के पूर्व सैनिकों की वैठक समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।वैठक का प्रारंभ समिति के संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने किया जिसमें समिति के द्वारा पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड का हिस्सा बनकर 2 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय समीप शहीद स्थल पर आयोजित भूख हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने और व्यवस्थित कार्य क्रम सम्पन्न करने के लिए सबका आभार जताया।
अब आगे के कार्य क्रमों को सम्पन्न करने बाबत समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने जानकारी दी कि 16 जुलाई 2023 को समिति के दो नामित सदस्य राष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित संवाद बैठक जो जयपुर राजस्थान में है देश के सभी संगठनों के नामित दो दो सदस्यों के साथ भाग लेंगे और जो नहीं पहुंच पाएगा वे गूगल मीट से वार्तालाप में भाग लेंगे। तत् पश्चात 23 जुलाई 2023 को फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के निर्देशन पर दिल्ली जंतर मंतर से निकलने वाली विशाल रैली में सम्मिलित होने वाली उत्तराखण्ड से निकलने वाली विशाल जत्थे का हिस्सा बनेंगे।आगे की रणनीति यथास्थान में पहुंच कर स्पष्ट की जायेगी।
इस बैठक में समिति को आगे सुव्यवस्थित संचालन हेतु संविधान और नियम कानून का प्रारूप पढ़कर सुनाया गया जो सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसी श्रृंखला में समिति का पूर्व नाम गौरव सैनानी संघर्ष समिति देहरादून उत्तराखण्ड को बदल कर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून उत्तराखण्ड घोषित किया गया जो सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। भविष्य में हमारी समिति को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून उत्तराखण्ड जाना और पहचाना जाये।
इस बैठक में कैप्टन आलम सिंह भण्डारी , कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु , कैप्टन इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन विजय सिंह रावत , कैप्टन एस बी थापा , कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी, लेफ्टिनेंट ओमप्रकाश पोखरियाल, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह रावत, सुबेदार मेजर बाचस्पति विडालिया , नायाब सुबेदार लक्ष्मण सिंह रावत , हवलदार बिलोचन बर्थवाल , नायक लक्ष्मण सिंह असवाल सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
