पूर्व सैनिकों ने आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जोशो खरोश से किया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण



देहरादून पूर्व सैनिकों ने आजादी के 75 वें वर्ष गांठ स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देहरादून एक्स सर्विस मेन लीग कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास और जोशो के साथ देहरादून एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष कर्नल (से नि) यू यस ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष जनरल (से नि)यम एल असवाल के कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया। सभी पूर्व सैनिक अपने सेवा काल के अलंकृत मेडलों को अपने सीने में लगाए ध्वजारोहण कार्यक्रम में विराजमान थे।इस अवसर पर जनरल असवाल ने इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस के सुन्दर कार्य क्रम आयोजन करने के लिए हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी।साथ ही अपनी खुशी जाहिर की कि पूर्व सैनिक लीग पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्य करने में तत्पर हैं।



इस अवसर पर देहरादून एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष कर्नल (से नि) यू यस ठाकुर ने कहा कि हर बर्ष की भांति यह शुभ पर्व हम मनाते आ रहे हैं तथा अपने प्रशनता जाहिर की कि डी ई यस एल पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कार्य क्रम की समाप्ति पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी थी।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर (से नि) मुकुल भण्डारी (सेना मेडल), संस्था के महासचिव कर्नल (से नि) शशि पोखरियाल,यू ई एस एल के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर (से नि)आर एस रावत, कमोडोर एस एस माथुरु , कर्नल सतीश शर्मा, कर्नल आर के मुनाचा , चमोली जिला पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कर्नल डी एस बर्त्वाल, मेज़र यम एस रावत, कैप्टन नील कुमार थापा, कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, कैप्टन एस एस भण्डारी, सुबेदार मेज़र महेश, हवलदार दिलवर सिंह असवाल, हवलदार बुद्धी सिंह रावत, सिग्नल मेन वी एस बिष्ट सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
