July 19, 2025

रामधार (बैनोली) में मैती संस्था द्वारा हरेला कार्यक्रम के तहत् मैती श्री राम वन की स्थापना

रामधार (बैनोली) विकास खण्ड कर्णप्रयाग जिला चमोली में मैती संस्था द्वारा हरेला कार्यक्रम के तहत् “मैती श्री राम वन “की स्थापना की गईं।

रामधार (बैनोली) में श्री राम और श्री हनुमान जी का प्राचीन मन्दिर ‌स्थित है । इस मन्दिर के समीप ही खाली बंजर जमीन पर ष्मैती श्री राम वनष् की स्थापना की गईं है।
कार्यक्रम में मैती संस्था के संस्थापक सचिव डॉ श्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री से सम्मानित, मैती संस्था के समन्वयक श्री लक्षमण सिंह रावत,वन पंचायत सरपंच श्री कुंवर सिंह चौधरी, श्री शैलेश्वर मन्दिर मेला समिति‌ के अध्यक्ष श्री संतोष रावत,  वनविभाग के ‌ वन दरोगा श्री मोहन सिंह विष्ट सहित अनेक ‌वन विभाग के अधिकारी ‌ उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में पद्मश्री डॉ कल्याण सिंह रावत जी ने हरेला कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वन संवर्धन में महिलाओं की भागीदारी को भी सराहा। निर्विरोध चुने गये प्रधान श्री भगवत पाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम संचालन   राहुल चौहान ने किया। उन्होंने  मैती वृक्षारोपण पर एक स्वरचित गीत भी सुनाया।

कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण सिंह रावत ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने मुम्बई में रहने वाली पर्यावरण प्रेमी श्रीमती कल्पना विष्ट का भी बहुत आभार व्यक्त किया जो हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम में मददगार बनती हैं।
कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बैनोली गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष  सुशीला देवी एवं सदस्य,युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री प्रीतमसिंह तथा समस्त सदस्य , राजकीय जूनियर हाईस्कूल के स्टॉफ मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!