शिक्षा विभाग होगा प्लास्टिक फ्री,मुख्य सचिव ने जारी किये दिशा र्निदेश



देहरादूनःविद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयो, विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए मुख्य सचिव द्वारा र्निदेश जारी किये गये है। विगत 14 मार्च को एक बैठक के दौरान लिए गये निर्णय के अनुसार अब विद्यालय परिसर में प्लास्टिक की बोतल,थाली,कटोरी चम्मच,गिलास आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की गई है। मुख्य सचिव के निदेशानुसार विभागीय बैठकों व सेमिनारों में भी प्लास्टिक से निर्मित सामाग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी मैटल की बोतलों का स्तेमाल करेगे व छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले दुस्प्रभावों व र्प्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश जारी किये गये है। छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से बने बैगों के स्थान पर कपडे़ व जूट से बने बैगों का उपयोग करना होगा। साथ ही स्कूल मंे प्लास्टिक फ्री बोर्ड भी लगाना होगा।
महानिदेशक,विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने मुख्य सचिव के आदेशों को विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का जीओं जारी किया है।

