पेयजल विभाग व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रैवये से पैडूला के ग्रामीण पेयजल के लिए परेसान


पोखरीः ग्राम पंचायत मज्याड़ी का पैडुला गांव विगत कई माह से पेयजल समस्या से जूझ रहा है,लेकिन जनप्रतिनिधियों व पेयजल विभाग को इन ग्रामीणों की समस्या से कोई वास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम मै भी उन्हें 2 से 3 किलोमीटर दूर पेयजल के लिए जाना पड़ रहा है। लगभग 20 साल से अधिक समय पूर्व पैंडूला गांव के लिए पेयजल लाइन विछाई गई थी,लेकिन उसके बाद इस पेयजल लाईन की मरम्मत नहीं हो पायी है। पेयजल स्रोत से कुछ दूरी तक पंहुच रहा है लेकिन उसके बाद यह पुरानी पाईपलाईन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। बची हुई पाईपलाईन में जंक लग चुका है। छः माह पूर्व हर घर नल योजना के अर्न्तगत विभाग द्वारा ग्रामीणों को पेयजल पंहुचाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक घरों में पानी नहीं पंहुचा है।


वही पैंडुला के नवयुवक अंकित नेगी ने बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी को सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर ग्रामीणों की पेयजल समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने विधायक बद्रीनाथ से गुहार लगाई है कि वह जनहित में ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए शासन-प्रसाशन को सूचित करें ,ताकि पैंडूला गांव में पेयजल समस्या का समाधान हो सके। पैंडुला के ग्रामीणों ने शासन प्रसाशन को चेताया है कि जल्द उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो व उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रसाशन की होगी।