November 10, 2024

DPL 3.0 :रोमांचक मैच टैक्स फिलकर्स की लगातार चौथी हार

DPL 3.0 के अंतर्गत तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में MDDA एलीट विक्टर्स और फूड वॉरियर्स आमने-सामने थे। फूड वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। MDDA एलीट ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में फूड वॉरियर्स ने 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। संजय को 23 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला, जबकि राजेंद्र पाठक को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।

दूसरे मुकाबले में ब्रेव वॉरियर्स ऑफ उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडकुल राइजिंग स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में ब्रेव वॉरियर्स ऑफ उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी। रवि बिष्ट ने 57 गेंदों में 88 रन बनाए और 4 ओवर में 3 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता, जबकि प्रशांत बिष्ट को उनकेअमूल्य36 रनो की पारी के लिए’फाइटर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। तीसरा मैच रॉयल रेंजर और टैक्स फिलकर्स के बीच रोमांचक मैच अभी चल रहा हे, 16ओवर के इस मैच में रॉयल रेंजर ने 169रनो का लक्ष्य दिया हे 12ओवर में 3विकेट पर रूबल पंवार 46और सचिन रमोला 31रन मैदान में जमे थे मैच जारी होने तक टैक्स फिलिकर्स ने 121रन 3ओवर में बना दिए थे यह रोमांचक मैच अभी जारी हे

मैदान में भारी संख्या में दर्शक उमड़े और मैचों का भरपूर आनंद उठाया।(सतेंद्र रावत सचिव DCDCU)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!