डोईवाला
सपेरा बस्ती में गुलदार ने सभासद ईश्वर रोथान पर किया हमला
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ बड़कोट वन रेंज के तमाम अधिकारी।
रेंजर धीरज रावत ने कहा गुलदार को पकड़ने के लिए शुरू किया रेस्क्यू।
लोगों से अपील पैनिक ना हो और प्रशासन को सहयोग दे।