टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक में जरूरतमंद छात्रों को शिक्षण सामग्री की वितरण




चमोली जनपद के पोखरी में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार में प्रथम 20 प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को दिल्ली की संस्था साई संस्कार फाउंडेशन और सोशियाल इनवेस्टिंग ने जूते, नोट बुक, बैग वितरित किए और विद्यालय में अन्य प्रवेश लेने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को भी संस्था शिक्षण सामग्री दी गई।

विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने कहा प्रथम 20 छात्र छात्राओं और जरूरतमंदों विद्यार्थियों को दिल्ली संस्थान सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियाल इनवेस्टिंग ने जो शिक्षण सामग्री दी है इसके लिए सोशियल इन्वेस्टिंग के संयोजक सिद्धार्थ सबरवाल, एवं साई संस्कार फाउंडेशन के संयोजक तुषार मदान का विद्यालय के सहयोग करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा हमारे देश की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। हमारा उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की मदद के साथ-साथ शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना जरूरी है जिससे प्रत्येक बच्चे को सही शिक्षा मिल सके।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी अभिभावक संघ अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह भंडारी पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी अध्यापक विजय कुमार, रचना असवाल, मेघा राणा सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।