video: सियासी गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बयान की चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स इज द गेम ऑफ ग्लोरियस अनसर्टेंटी। सियासी गलियारों में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
विजय बहुगुणा का कहना है कि हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे और पार्टी फैसला करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि जो आज मंत्री हैं मुख्यमंत्री है, वह कल पार्टी का काम संभालेंगे।
दरअसल विजय बहुगुणा राजनीति में रोटेशन पॉलिसी को बेहतर मानते हैं। जिस तरीके से गुजरात की राजनीति में बीजेपी ने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक बदल डाले ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी इसके पक्षधर नजर आ रहे हैं।