डेल्टा प्लस वेरियेंन्ट के सीक्वेंस से क्यों चिन्तित है विशेषज्ञ



देहरादून- लगभग ढेड साल से अधिक समय से भारत समेत तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की पहली लहर के कहर के बाद दूसरी लहर ने भारत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस के नए वैरियंट डेल्टा प्लस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। भारत में डेल्टा प्लस दस्तक दे चुका है और तेजी से फैल रहा है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद,महाराष्ट्र,तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। डेल्टा प्लस वेरियेंट को लेकर लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ। चिकित्सकों ने भी कोरोना वायरस के इस घातक स्वरूप से बचने के लिए लोगों को विशेष सर्तक रहने को कहा है। डेल्टा प्लस वेरियेंट का खतरा इसलिए भी ज्यादा बड़ रहा है कि अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद लगातार अनलॉक का दौर जारी है।
जानें क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं।खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है।भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

तेजी से फैलता है डेल्टा प्लस वैरिएंट
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है।वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।
डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण
बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना
सीने में दर्द होना
सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना
इसके अलावा स्किन पर चकत्ते पड़ना
पैर की उंगलियों का रंग बदलना
सामान्य लक्षणों में गले में खराश
स्वाद और महक चले जाना
सिरदर्द और लूज मोशन की दिक्कत
ऐसे करें बचाव
घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
सैनिटाइजर का यूज करें
जरूरी हो तभी घर पर निकले
घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें

