October 23, 2025

हंस फाउंडेशन के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा में आगमी 6 अप्रैल को लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर

 06 अप्रैल 2023 को
परम संत भोले जी महाराज एवं करुणा मई माता मंगला के सौजन्य से हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा रा०इ०कालेज पोगठा
में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस  निःशुल्क शिविर का समय 10:00am से 1:00pm तक रहेगा। जिसमे की दवाइयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए जाएंगे। जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जाएगी उनका अनुभवी डॉक्टरों द्वारा हंस अस्पताल मै निःशुल्क ऑफ़रेशन किया जायेगा तथा आने जाने के लिए निशुल्क सेवा प्रधान की जायेगी। शिविर में पहुचने वाले सभी लोगो को फोन नम्बर के साथ आना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें

06 अप्रैल 2023
स्थान- रा०इ०कालेज पोगठा
9897284467 ग्राम प्रधान पोगठा
7455042024 दीपक गुसाईं।

 

https://youtu.be/OXCpP0dF11E

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!